केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमेटिक रूट से व्हाइट लेबल एटीएम में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 सितम्बर 2015 को देश में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की. व्हाइट लेबल एटीएम नॉन-बैंकिंग उद्यमों द्वारा स्थापित किये जाते हैं.
अनुमोदन मार्ग के माध्यम से पहले ली जाने वाली मंजूरी के विपरीत कैबिनेट द्वारा ऑटोमेटिक रूट द्वारा विदेशी निवेश को मंजूरी दी गयी है.
किसी नॉन-बैंकिंग उद्यम द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए उसके पास मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपए का वित्तीय बजट होना आवश्यक है जिसे हर समय बनाए रखना आवश्यक है
एमसीएक्स लिमिटेड एवं आईएएमएसएमई ऑफ़ इंडिया के मध्य जोखिम प्रबंधन हेतु समझौत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) इंडिया लिमिटेड और भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एकीकृत एसोसिएशन (आईएएमएसएमई ऑफ़ इंडिया) ने 7 सितंबर 2015 को वस्तुओं के मूल्य जोखिम प्रबंधन के लाभ हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के बीच एमएसएमई जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
0 Reviews