0
SUBTOTAL :

Furniture

Furniture/recent-label

Electronics

Electronics/recent-label

Fashion

Fashion/recent-label

Gadgets

Gadgets/recent-label
18 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:- इतिहास में आजः 18 अक्टूबर

18 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:- इतिहास में आजः 18 अक्टूबर

Size
Price:

Read more

Image result for 18 october
इतिहास में आजः 18 अक्टूबर
1386 में आज के दिन जर्मनी के सबसे पुराने विश्वविद्यालय, हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी.
इस दिन हाइडेलबर्ग के चर्च ऑफ होली स्पिरिट में खास सभा का आयोजन किया गया और शहर में यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई. 19 अक्टूबर 1386 को यहां पहला लेक्चर हुआ और फिर नवंबर में मार्सिलियस ऑफ इंगहेन को यूनिवर्सिटी का पहला वाइस चांसलर बनाया गया.
यूनिवर्सिटी का आदर्श वाक्य, 'सेंपर एपर्टस' यानी सीखने की किताब हमेशा खुली है. यूनिवर्सिटी का नाम रखा गया रुपरेष्ट कार्ल्स यूनिवर्सिटी.
1899 से यह कोएड यूनिवर्सिटी है. अब यहां 12 अलग अलग विषय पढ़ाए जाते हैं. यह जर्मन एक्सिलेंस यूनवर्सिटी है. यहीं लीग ऑफ यूरोपियन रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाई गई थी.
अक्सर अधिकतर विषय जर्मन भाषा में ही पढ़ाए जाते हैं. यूनिवर्सिटी में भारत विद्या यानी इंडोलॉजी का बड़ा विभाग है, जहां हिन्दी, मराठी, बांग्ला, तमिल और उर्दू के साथ ही संस्कृत में व्यापक शोध कार्य किया जा रहा है.
18 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति:-
1950 - ओम पुरी - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता।
1925 - नारायण दत्त तिवारी - उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
18 अक्टूबर को हुए निधन:-
1976 - विश्वनाथ सत्यनारायण - प्रसिद्ध तेलुगू साहित्यकार।
18 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-
1985 - सम्पूर्ण विश्व में व्यापक विरोध के बावजूद दक्षिण अफ़्रीकी सरकार द्वारा अश्वेत कवि बेंजामिन मोलोइस को फ़ाँसी।
1995 - कोलंबिया के कार्टाजेना में गुट निरपेक्ष देशों का ग्यारहवां शिखर सम्मेलन प्रारम्भ।
1998 - भारत और पाकिस्तान आणविक ख़तरे रोकने के लिए सहमत।
2000 - श्रीलंका में पहली बार विपक्षी सदस्य अनुरा भंडारनायके को संसद अध्यक्ष बनाने की सहमति।
2005 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने नियंत्रण रेखा को भूकम्प राहत कार्य के लिए खोलने का सुझाव दिया।
2007 - आठ वर्ष के बाद बेनजीर भुट्टो अपने वतन पाकिस्तान लौटीं। कनाडा की संसद के निचले सदन ने म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू-की को कनाडा की मानद नागरिकता देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की तलाश के लिए हैटक्रीक इलाके (सैन फ़्रांसिस्को) में एलेन टेलिस्कोप एरे (एटीए) लगाया गया।
2008- उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के लिए 189.25 करोड़ एकड़ भूमि रेल मंत्रालय को वापस की।

0 Reviews

Contact form

Name

Email *

Message *